पटना, जून 1 -- बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होने कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो हम जरूर चुनाव लड़ेंगे। लेकिन मेरे चुनाव लड़ने से क्या मेरी पार्टी, मेरे प्रत्याशी या गठबंधन को ज्यादा लाभ होगा। चिराग ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि आगामी विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव की तरह एनडीए का स्ट्राइक रेट बेहतर रहना चाहिए। कई बार ये देखा गया है कि जब पार्टी के जब बड़े नेता खुद चुनाव लड़ते हैं, तो पार्टी के स्ट्राइक रेट को बेहतर करने में मदद मिलती है, और गठबंधन का प्रदर्शन भी बेहतर होता है। चिराग के बयान से भी अब लगने लगा है कि वो आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि सीट कौन सी होगी इसका फैसला अभी नहीं हुआ है। इससे पहले चिराग के चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच लोजपा (आर) के ब...