मुजफ्फरपुर, नवम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ठंड ने अभी पूरी तरह से दस्तक नहीं दी है, लेकिन शहर में बीते अक्टूबर माह में 50 लाख से अधिक का ऊलेन कपड़ों का कारोबार हो चुका है। विधानसभा चुनाव नवंबर में होने से राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने अक्टूबर में ही बड़े स्तर पर बंडी की खरीदारी कर ली है। कारोबारियों ने भी चुनावी माह को देखते हुए पहले से ही माल स्टॉक कर रखा था, जिसका उन्हें भरपूर लाभ मिला। चुनावी माह होने के कारण इसबार बंडी व ब्लेजर का कारोबार अन्य वर्षों की तुलना में बेहतर रहा। ऊनी कपड़ों की खरीद कर भी मनमाफिक बंडी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता बनवा रहे हैं। खादी मॉल में हुआ 25 लाख का कारोबार गौशाला रोड स्थित खादी मॉल के प्रबंधक दयाशंकर लाल ने बताया कि उम्मीद नहीं थी कि अक्टूबर में इतना बेहतर कारोबार हो सकेगा। अबतक 25 लाख क...