सीवान, अक्टूबर 12 -- हसनपुरा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विधान सभा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से शनिवार को बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। बीडीओ ने बताया कि अरजल व एमएच नगर थाना के समीप चेक पोस्ट बनाया गया है। इस दौरान चारपहिया और दोपहिया वाहनों की गहन जांच की गयी। इस दौरान वाहनों में बैठे लोगों की तलाशी ली गयी और गाड़ियों की डिक्की, कागजात सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की गयी। चुनाव के मद्देनजर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...