गया, अप्रैल 28 -- हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के स्थानीय इकाई के कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को हुई। अध्यक्षता कर रहे प्रखंड अध्यक्ष अजमत खान में बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में बूथ स्तर तक कमिटी को मजबूत कैसे बनाया जाए इस पर चर्चा की गई। जिला उपाध्यक्ष एकराम खान ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं को अभी से ही विधानसभा चुनाव में लग जाने को कहा गया है। सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम कर रहे हैं। इस बैठक में मुख्य अतिथि में जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, जिला उपाध्यक्ष एकराम खान, जिला संगठन सचिव राम स्नेही मांझी, राकेश मांझी, अजमत खान, सुदामा कुमार वर्मा, साजिद हुसैन, सुमित कुमार, रेणु देवी, कमल किशोर मांझी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...