कटिहार, मई 1 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने तैयारियों का बिगुल फूंक दिया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी के नेतृत्व में सभी प्रमुख निर्वाचन कोषांगों का गठन करते हुए वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। इसका उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया को समयबद्ध, पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं प्रभावी बनाना है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा के निर्देश पर निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के आलोक में मतदान कार्मिकों का डाटाबेस तैयार करने के साथ-साथ कार्मिक, प्रशिक्षण, ईवीएम/वीवीपैट, स्वीप, आदर्श आचार संहिता और विधि व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण कोषांगों को सक्रिय कर दिया गया है। प्रत्येक कोषांग के लिए वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, सहायक पदाधिकारी एवं कार्य...