बगहा, अक्टूबर 11 -- चौतरवा। विधानसभा चुनाव को लेकर नदी थाना, चौतरवा व बथुवरिया थाना की पुलिस ने नदी दियारा से लेकर सड़क मार्ग तक जांच अभियान चलाया। नदी थानाध्यक्ष दीपक कुमार प्रसाद बथुवरिया थानाध्यक्ष अनुपम कुमार राय ने बताया की विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर दियारा क्षेत्र के नदी नाला सहित अन्य जगहों पर एसएसबी जवानों के साथ सघन अभियान चलाने का कार्य किया गया है। उन्होंने बताया की असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने व भय मुक्त चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। जिसको लेकर दियारा के नैनहा, सोहगी बरवा, गद्दीयानी, बथुवरिया के मकरी, शेरा चंद्राहा सहित अन्य जगहों पर एसएसबी जवानों व बिहार पुलिस के जवानों के साथ अभियान चलाकर सघन निगरानी करने का कार्य किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ चौतरवा बथुवरिया व नदी...