पूर्णिया, नवम्बर 4 -- धमदाहा, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर धमदाहा थानाक्षेत्र के एक दर्जन गांवों में पारा मिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। थानाध्यक्ष सरोज कुमार की अगुवाई में बीएसएफ के जवानों ने सोमवार को धमदाहा मुख्य बाजार से होकर कुआंड़ी, बंशी पुरंदाहा, बरदेला, बुद्धिभित्ता, ईटहरी, माली, कुकरौन, बजराहा, हरिपुर, कालीबाग, तरौनी मुस्लिम सहित कई गांवों तक फ्लैग मार्च किया। मार्च के दौरान थानाध्यक्ष एवं बीएसएफ जवानों ने लोगों से पूछताछ भी की और भयमुक्त वातावरण में चुनाव के महापर्व में भाग लेने के लिए कहा। इस दौरान से अधिकारियों ने बाहर से आने जाने वाले लोगों के गतिविधि की जानकारी लीद्ध किसी भी परिस्थिति में तत्काल इसकी सूचना नंबर भी जारी किया। फ्लैग मार्च के दौरान ही कई जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जिसमें दोपहिया...