भभुआ, अक्टूबर 14 -- चैनपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में पुलिस टीम ने छापेमारी तेज कर दी है। पुलिस टीम ने चैनपुर थाना क्षेत्र की बलियारी पहाड़ी पर 1500 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस छापेमारी में पुलिस अधिकारी के साथ अन्य टीम भी शामिल थी। थानाध्यक्ष के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। शराब बरामदगी की रिपोर्ट वरीय अधिकारी को की गई है। उनके निर्देश पर जब्त शराब को पहाड़ी पर विनष्ट कर दिया गया। एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च के दौरान बलियारी पहाड़ी पर से महुआ शराब बरामद किया गया है। पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि शराब एवं शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार छापेमारी कर कार्रवाई भी की जा रही है। अधौरा के जंगलों में चलाया तलाशी अभियान अधौरा। विधानसभा चुनाव में तस्करी रोकने और ब...