औरंगाबाद, नवम्बर 10 -- विधानसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के मदनपुर अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी और सुरक्षाकर्मी पहुंच गए हैं। क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि मतदाता निर्भय होकर शांति और सौहार्द के माहौल में मतदान कर सकें। इसके लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस गश्ती दलों की सक्रियता भी बढ़ा दी गई है। बीडीओ डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...