छपरा, अप्रैल 7 -- मतदान केदो पर मूलभूत सुविधाओं के बारे में डीएम ने मांगी रिपोर्ट जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समन्वय कार्यसंस्कृति को लेकर बैठक कर्मियों की उपस्थिति पर नजर रखने पर जोर छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिलास्तरीय समन्वय व कार्यसंस्कृति को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट में बैठक की गई। बैठक में विशेष रूप से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। सभी संबंधित पदाधिकारी को पूरी तरह से एक्टिव मोड में रहने को कहा गया ताकि चुनाव की तैयारी में कहीं किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो। बैठक में चुनाव में मतदाता सहभागिता बढ़ाने और जागरूकता अभियान चलाने को लेकर भी मंथन किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि चुनाव में कम मतदान वाले बूथों पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष रणनीति बनाई जाएगी। बूथों को तीन श्रेणियों में वि...