मधेपुरा, फरवरी 28 -- चौसा, निज संवाददाता।घोषई के केलाबाड़ी में गुरुवार को एनडीए कार्यकर्ताओं की प्रखंड स्तरीय बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में जदयू, भाजपा और लोजपा सहित एनडीए कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। जदयू के चौसा प्रखंड अध्यक्ष मनोज प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने को कहा गया। कहा गया कि पार्टी के दिशा निर्देशों पर प्रत्येक बूथों पर कार्य करें। एक मार्च को मधेपुरा में आयोजित होने वाले जिला सम्मेलन में प्रत्येक पंचायत से बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को शामिल होने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी। बैठक में जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि आगामी होने वाले चुनाव में कार्यकर्ताओं को एकजुट होना जरूरी है। प्रखंड प्रभारी निर्मल ठाकुर न...