हाजीपुर, नवम्बर 5 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र राजापाकर अजा. विधान सभा चुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। राजापाकर अजा. विधान सभा क्षेत्र में मतदान के लिए 174 भवनों में 354 मतदान केंद्र बनाया गया है। बताया गया कि चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए है। सभी 354 मतदान केंद्र के लिए 32 सेक्टर बनाएं गए है। पूरे विधान सभा क्षेत्र को 8 जोन में बांटा गया है। जिनमे सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में 3, देसरी प्रखंड में 3 एवं राजापाकर प्रखंड में 2 जोन बनाया गया है। बताया गया कि राजापाकर विधान सभा क्षेत्र में कुल 280544 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें महिला मतदाता की संख्या 132981, पुरुष मतदाता की संख्या 147556 थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 7 है। सभी मतदान केंद्रों पर...