सहरसा, नवम्बर 30 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर के नवनिर्वाचित विधायक संजय कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी से भेंट कर अपने क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण एवं जनसरोकार से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए फसल क्षतिपूर्ति, जलजमाव, बिजली व्यवस्था, जीर्ण-शीर्ण सड़कों एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त कराने की मांग की। वहीं सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र में मूलभूत सुविधाओं का ख्याल रखते हुए, चिकित्सक, दवा जैसी सुविधाओं को व्यवस्थित रूप देने की भी मांग की। विधायक ने डीएम को अवगत कराया कि कोसी नदी की विभिषिका से पीड़ित गांव जैसे बधौर, घोघसम, सांभरखुर्द, बेलवारा, हंसारी सहित कई क्षेत्रों में कटाव की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे। उनकी समस...