पलामू, फरवरी 24 -- मेदिनीनगर। झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन छह सूत्री मांग को लेकर चार मार्च को विधान सभा के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। यूनियन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बालमुकुंद सिन्हा ने कहा कि इस धरना-प्रदर्शन में झारखंड के सभी जिलों के आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका अपने हक और अधिकार के लिए धरना-प्रदर्शन में शामिल होंगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। जिला स्तर पर बैठक कर रणनीति तैयार की जा रही है। यूनियन के छह सूत्री मांगों में सेविका-सहायिका को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, सेवानिवृति होने पर एक मुश्त आर्थिक लाभ पांच लाख नकद तथा मानदेय का आधा पेंशन लागू करने, सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार ग्रेच्युटी लागू करने, आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविकाओं को अच्छी कंपनी का मोबाइल उपलब्ध कराने, सेविका सहायिकाओं को प्रत्ये...