दरभंगा, फरवरी 16 -- दरभंगा। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) की विस्तारित बैठक रविवार को नगर कार्यालय, मिर्जापुर में जिला अध्यक्ष जीवछ पासवान की अध्यक्षता में हुई। जिला अध्यक्ष श्री पासवान ने जिले के नियमित शिक्षकों को राघवेंद्र शर्मा न्यायादेश के अनुपालन से संबंधित लाभ से वर्षों से शिक्षा विभाग की ओर से वंचित रखे जाने पर गहरा क्षोभ व्यक्त किया। श्री पासवान ने कहा कि दरभंगा के आसपास के सभी जिलों में इस न्यायादेश का अनुपालन वर्षों पूर्व कर लिया गया, लेकिन दरभंगा में दो-दो डीईओ ने इसे ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास किया गया जो निंदनीय है। जिला सचिव मो. शाहनवाज आलम ने कहा कि विशिष्ट शिक्षकों का प्रान जेनरेट कर पे फिक्सेशन कर अतिशीघ्र वेतन भुगतान किया जाए। सम्मानित अध्यक्ष श्रीनारायण यादव ने कहा कि राघवेन्द्र शर्मा बनाम राज्य सरकार म...