भागलपुर, दिसम्बर 19 -- भागलपुर। 18वीं बिहार विधानसभा के नये अध्यक्ष प्रेम कुमार शनिवार को भागलपुर आएंगे। वे खगड़िया से सड़क मार्ग से सुबह 11.15 बजे भागलपुर आएंगे। करीब 12.30 बजे तक अल्प विश्राम के बाद स्पीकर भागलपुर रंग महोत्सव में शामिल होंगे। महोत्सव में दोपहर 2.30 बजे तक सम्मिलित होने के बाद वे परिसदन वापस आएंगे। जहां से शाम 6 बजे सड़क मार्ग से पटना स्थित निवास के लिए प्रस्थान करेंगे। स्पीकर के लिए भागलपुर सर्किट हाउस में चार कमरे आरक्षित किए गए हैं। डीएम ने एसएसपी और नवगछिया के एसपी को स्कॉर्ट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा है। बता दें कि स्पीकर बनने के बाद प्रेम कुमार शनिवार को पहली बार भागलपुर आएंगे। इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...