पटना, दिसम्बर 9 -- जनसुराज पार्टी विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी और अपने उम्मीदवारों के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी। पार्टी के संगठन महामंत्री सुभाष सिंह कुशवाहा ने इसके लिए राज्य स्तर से 35 पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है। ये पर्यवेक्षक सभी 38 जिलों में विधानसभावार समीक्षा बैठकों में भाग लेंगे और अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपेंगे। सुभाष सिंह कुशवाहा ने बताया कि यह कार्यक्रम 15 दिसंबर तक जारी रहेगा। 22 नवंबर को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और 23 नवंबर को विधानसभा प्रत्याशियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया था। इसमें चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन, संगठन की गतिविधि व अन्य मुद्दों पर विधानसभा स्तर पर समीक्षा का निर्णय लिया गया था। इसमें जिला स्तर पर पर्यवेक्षक और जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में जिला प्रभारी, जिला महामंत्री, जिला चुनाव प्रभारी, अन...