मधेपुरा, जुलाई 18 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर डीएम तरनजोत सिंह ने गुरुवार को सभी राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष व सचिवों के साथ बैठक की। बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जून से 26 जुलाई तक विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के कुल 1432119 मतदाताओं का सत्यापन घर-घर जाकर बीएलओ द्वारा किया जा रहा है। बीएलओ के माध्यम से गणना प्रपत्र प्रारूप भरकर मतदाताओं का सत्यापन किया जा रहा है और प्राप्त गणना प्रपत्र प्रारूप संबंधित जरूरी कागजात के साथ बीएलओ एप के माध्यम से अपलोड किया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि 17 जुलाई तक जिले के आलमनगर विधानसभा में 381489, बिहारीगंज में 341362, सिंहेश्वर...