लखनऊ, दिसम्बर 12 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता विधानमंडल का शीतकालीन सत्र के लिए शुक्रवार को कार्यक्रम जारी कर किया गया। प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक विधानसभा सत्र पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगा। इसका विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि विधानमंडल का शीतकालीन सत्र संक्षिप्त होगा। यह तीन से चार दिनों के लिए हो सकता है। सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है, इसलिए शनिवार और रविवार को स्थगित रहने के बाद सोमवार को 22 दिसंबर को फिर से शुरू होगा। संभावना है कि इसी दिन अनुपूरक बजट को रखा जाएगा। इसके बाद कुछ विधेयक सदन में रखकर पास कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...