लखनऊ, मई 4 -- बारिश में जल निकासी के लिए लोक निर्माण विभाग ने सचिवालय प्रशासन को लिखा पत्र लखनऊ। प्रमुख संवाददाता बारिश में विधानभवन और विधान परिषद में फिर जल भराव हो सकता है। अभी तक इसके लिए कोई ठोस उपाय नहीं किया गया है। परिसर को जलभराव से बचाने के उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग ने विभिन्न विभागों को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने राज्य सम्पत्ति विभाग को पत्र भेज कर विधानभवन परिसर में पूर्व में हुए जलभराव की याद दिलाई है। इस समस्या के स्थायी समाधान की जरूरत पर जोर दिया है। 2024 में बारिश के दौरान विधान भवन के गेट नंबर 3 से 7 तक के क्षेत्र में भारी जलभराव हो गया था। बाहरी सड़कों का पानी विधानसभा परिसर में घुस गया था। सर्वे में इस समस्या से बचने के लिए न केवल जल निकासी के लिए नालियों का निर्माण...