लखनऊ, अगस्त 3 -- 11 अगस्त से पहले सभी अनधिकृत कब्जे हटाने के निर्देश सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक चौबंद, नगर निगम को मिली जिम्मेदारी लखनऊ। प्रमुख संवाददाता विधानभवन, सचिवालय और उसके आसपास की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए अब शासन ने बड़ा कदम उठाया है। शासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि विधानभवन और उसके संलग्न भवनों के चारों ओर अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए। इसके लिए नगर निगम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 11 अगस्त से पहले कार्रवाई पूरी करने के आदेश दिए गए हैं। यह निर्णय सचिवालय और विधानभवन जैसे संवेदनशील और अत्यधिक महत्वपूर्ण भवनों की सुरक्षा को लेकर 9 जून को हुई समन्वय बैठक के बाद लिया गया था। शासन को यह महसूस हुआ कि भवनों के चारों ओर हो रहे अतिक्रमण न केवल सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा हैं, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी खतरा बनते जा र...