नोएडा, जून 18 -- नोएडा, संवाददाता। दो वर्ष तक विधवा महिला के साथ बिना शादी किए रहे युवक ने धोखाधड़ी कर दी। उसने दूसरी युवती से शादी कर ली और महिला के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। पीड़िता ने सेक्टर-63 थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ वर्ष पहले उसके पति की मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद करीब दो वर्ष तक वह बिना शादी किए दूसरे समुदाय के युवक शाहरुख के साथ पति-पत्नी की तरह रही। पिछले कुछ माह से दोनों अलग हो गए। अब वह शाहरुख के साथ नहीं रहना चाहती। पीड़िता का कहना है कि कुछ माह पहले आरोपी शाहरुख ने दूसरी युवती से शादी कर ली। अब आरोपी उसके साथ पूर्व में खींची गईं आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। फोटो वायरल करने के पीछे उसका उद्देश्य उसे बदनाम करना है। पीड़िता का कहना है क...