फतेहपुर, दिसम्बर 14 -- औंग। थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में विधवा महिला का घर फूंकने के मामले में शनिवार को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु की है। मामला 17 सितंबर 2025 भोर पहर का है। पुलिस ने मामले में सुनवाई नहीं की थी। जिस पर पीड़ित महिला ने कोर्ट का सहारा लिया। दरियापुर गांव निवासी माया देवी आरोप लगाया है कि पारिवारिक विवाद के चलते जेठ-जेठानी व अन्य परिजनों ने साजिशन उसके घर में आग लगा दी। इससे घर में रखा सारा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया था। वह अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ घर के अंदर सो रही थी। इसी दौरान आरोपियों ने पड़ोस में स्थित छप्पर में आग लगा दी, जिससे आग फैलकर पीड़िता के घर तक पहुंच गई। आग लगने से घरेलू सामान पूरी तरह नष्ट हो गया। गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में मदद की। माया देवी ने...