हाथरस, दिसम्बर 2 -- हाथरस। चार सालों से बैंक खाते में आ रही विधवा पेंशन खाते से पार हो गई। महिला ने कोतवाली सदर में तहरीर दी है। मोहल्ला नाई का नगला की रहने वाली ऊषा देवी ने पति रामदास की मृत्यु के बाद विधवा पेंशन के लिए आवेदन किया था। चार साल पहले आवेदन किया था, लेकिन उन्हें पेंशन आने के बारे में पता नहीं चला। कुछ दिन पहले उन्होंने डाकघर स्थित अपना बैंक खाता देखा, जिसमें पता चलाकि पेंशन तो आ रही है, लेकिन कोई उसे समय से निकाल रहा था। पीडि़ता ने कोतवाली सदर में शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...