देवघर, जुलाई 4 -- पालोजोरी प्रतिनिधि पालोजोरी थाना क्षेत्र के आदिवासी गांव अंगवाली की एक आदिवासी विधवा महिला में गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति पर छेड़खानी करने व जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामले में आदिवासी विधवा ने जिक्र किया है कि 25 जून को उसकी बेटी की शादी थी। शादी की रस्म रिवाज करने के बाद रात्रि 2 बजे के समय जब सभी लोग सो गए तो गांव के ही एक व्यक्ति ने घर के पीछे से अंदर दाखिल हो कमरे में प्रवेश किया, उस समय वह कपड़े बदल रही थी। उसे पीछे से पकड़कर निर्वस्त्र करने का प्रयास किया। हल्ला करने पर चाकू निकालकर जान मारने की धमकी दी। हल्ला होने के कारण सोई महिलाएं जग गई और हो-हल्ला करने लगी, उसके बाद वह भागकर छत पर चला गया और कूदकर भाग गया। विधवा ने थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।...