नोएडा, मार्च 15 -- दादरी। दादरी कोतवाली क्षेत्र की डूडा कॉलोनी लाल फ्लैट में रहने वाली एक विधवा महिला के मकान से चोरी का मामला सामने आया है। विधवा महिला अपने रिश्तेदार के घर गमी में शामिल होने के लिए गई थी। इसी बीच चोरों ने मौका पाकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक डूडा कॉलोनी लाल फ्लैट में विधवा बीना देवी परिवार के साथ रहती है। विधवा महिला ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार को दनकौर के मिर्जापुर गांव में अपने रिश्तेदार के घर गमी में शामिल होने गई थी। इसी बीच किसी ने घर से 55 हजार रुपये नगद, सोने और चांदी के जेवरात और कुछ अन्य सामान चोरी कर लिया। छत के रास्ते चोर घर में घुसे थे। पीड़िता ने घटना की शिकायत पुलिस से की। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। ...