बरेली, नवम्बर 10 -- विधवा के घर का ताला तोड़कर चोर नकदी और जेवर चोरी कर ले गए। इस मामले में थाना सीबीगंज में शिकायत की गई है। सीबीगंज के सर्वोदय नगर में रहने वाली गीता देवी ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात वह घर में ताला डालकर अपने रिश्तेदार सुरेश कुमार मिश्रा के बेटे के जन्मदिन समारोह में खलीलपुर गईं थीं। रविवार सुबह वह घर लौटीं तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सभी कमरों के ताले टूटे थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। सूचना पर सीबीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। गीता देवी का कहना है कि चोर उनके घर से सोने-चांदी के कुछ जेवर और 45 हजार रुपये चोरी करके ले गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...