कन्नौज, जून 9 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के नट कालोनी ककरैया में दबंगों ने गालीगलौज कर विधवा और उसके बच्चों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। पीडि़ता ने कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। नट कालोनी ककरैया निवासी कुसमा पत्नी संजीव नागर ने बताया कि रात करीब 9 बजे वह अपने दरवाजे पर बच्चों के साथ बैठी थी, तभी उसके दबंग पड़ोसी उसके दरवाजे पर आए और बेवजह गालीगलौज करने लगे। जब उसने गाली देने से मना किया। इस पर उन सभी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। चीखपुकार सुनकर जब उसकी पुत्री शिवानी बचाने आई, तो उसे भी लाठी-डंडों से पीट दिया, जिससे वह भी घायल हो गई। पीडि़ता ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...