गोरखपुर, जून 21 -- भर्रोह। गोला कस्बा के वार्ड संख्या छह में रिश्तेदारी में आई एक महिला करंट की चपेट में आकर घायल हो गई। आनन-फानन में उसे एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वार्ड संख्या छह के निवासी रज्जन के घर शादी है। उसी में शामिल होने के लिए आजमगढ़ के मुबारकपुर निवासी 24 वर्षीय तरन्नुम पत्नी इलियास आई थी। शनिवार को वह घर के छत पर कपड़ा फैलाने गई थी। इस दौरान छत से सटकर गुजर रहे हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गई। मौके पर उपस्थित घरवालों ने लाठी-डंडे से किसी तरह उससे तार के पास से हटाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...