नोएडा, मई 4 -- ग्रेटर नोएडा। नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) ने शनिवार को विद्युत सुरक्षा जागरुकता सत्र का आयोजन किया। अस्पताल, होटल, शॉपिंग मॉल के प्रतिनिधियों को विद्युत सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। विशेषज्ञों ने लिफ्ट सुरक्षा, गैस सिलेंडर सुरक्षा, अग्नि आपात स्थितियों के दौरान बचाव के उपाय, आग की रोकथाम की जानकारी दी। इमारतों में बिजली उपकरणों की सुरक्षा के बारे में बताया। उत्तर प्रदेश सरकार के विद्युत सुरक्षा सहायक निदेशक रमेश कुमार ने कहा कि हर उपभोक्ता को हमेशा सतर्क रहना चाहिए। उन्हें जरूरी सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। एनपीसीएल के प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि विद्युत सुरक्षा को लेकर जागरुकता अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...