गंगापार, जुलाई 15 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। उपखंड अधिकारी विद्युत फूलपुर की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार फूलपुर एवं करनाईपुर उपखंड के उपभोक्ताओं हेतु मेगा विद्युत समाधान कैंप का आयोजन उप केंद्रों पर 17 जुलाई से 19 जुलाई तक किया गया है। जो प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक तीनों दिवस में चलेगा। कैंप में नए संयोजन,बिल संशोधन, भार वृद्धि, खराब मीटर परिवर्तन, बिल जमा करने एवं अन्य मामलों का निस्तारण किया जाएगा। उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है की विद्युत बिल अथवा अन्य गड़बड़ी संबंधी मेगा विद्युत कैंप खंसार उपकेंद्र पर पधार कर समस्याओं का निदान कराये।खंसार उपकेंद्र से संबंधित उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु मैलहन बाजार में कैंप लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...