महाराजगंज, मई 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत बृजमनगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल व पूर्व प्रधान दिलीप चौधरी ने अधिशासी अधिकारी फरेंदा से मिल कर विद्युत से संबंधित समस्याओं को बताते हुए एक ज्ञापन दिया। विद्युत व्यस्था प्रणाली को दुरुस्त करने की मांग की। बताया कि नगर पंचायत बृजमनगंज का सृजन हुए लगभग 4 साल हो रहे हैं लेकिन नगर में बिजली की अनेको समस्याएं खड़ी हैं। विद्युत पोल पर, जर्जर तार, झुके हुए व खराब पोल, वोल्टेज की समस्या आज भी बनी है। नगर का अलग फीडर बनाकर सप्लाई देने की कोई व्यवस्था नहीं है। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष देवेंद्र जायसवाल, प्रधान महेश शर्मा, सिद्धांत सिंह भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...