प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 24 -- लक्ष्मणपुर। लीलापुर इलाके के मानापुर सिंधौर निवासी विजय नारायण पांडेय के खेत के ऊपर से एचटी लाइन का तार गया है। बुधवार दोपहर तार में शॉर्ट-सर्किट से गिरी चिंगारी से खेत में आग लग गई। इससे विजय नारायण के साथ पड़ोसी चन्द्रकेश मिश्र का भूसा जल गया। नाले के सरपत में लगी आग, दूर तक फैली गड़वारा। अंतू थाना क्षेत्र के पूरे भरत तलियापुर प्राथमिक विद्यालय के पास नाले में उगे सरपत, घास में अचानक आग लग गई। आग हवा के झोंके से तेजी से फैल गई। सूचना पर पहुंचे एआरटीओ चौकी इंचार्ज केशव प्रसाद की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...