बरेली, जून 29 -- शीशगढ़। रविवार को कस्बे के मोहल्ला गौड़ी में स्थित मदरसा रजबिया कासमिया परिसर मे विद्युत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विद्युत विभाग से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया गया जिसमें साढ़े तीन लाख का बकाया बिल भी जमा हुआ,साथ ही सोलह लोगों के बिल में जो गड़बड़ी थी जिसका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इसके साथ ही बाईस लोगो के कनेक्शन काटे गए और शिविर में आए लोगों ने जर्जर तार फाल्ट को लेकर समस्या बताइ जिसका अधिशासी अभियंता ने लाइनमैन को भेजकर सही कराने को निर्देशित किया इसके अलाबा विद्युत विभाग से संबंधित सभी समस्याओं का निर्धारण मौके पर ही किया गया। इस मौके पर अधिशासी अभियंता चमन प्रकाश,जे ई संतोष कुमार शर्मा,बाबू संदीप कुमार,कैसीयर नायक राम,आदि बिजली विभाग का स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...