मुंगेर, फरवरी 21 -- मुंगेर, निज संवाददाता । श्मसान घाट और विद्युत शवदाह गृह के समीप मुखाग्नि के नाम पर मृतक के परिजनों से जमकर आर्थिक दोहन किया जाता है। मुखाग्नि के लिए मांगी गई राशि नहीं देने पर कई बार मृतक के परिजनों और घाट पर मुखाग्नि देने वालों से कई बार श्मसान घाट पर झड़प की घटनाएं हो चुकी है। जबकि नगर निगम बोर्ड द्वारा विद्युत शवदाह गृह और गंगा किनारे श्मसान घाट पर मुखाग्नि के लिए 500 रुपया दर पूर्व से निर्धारित है। बावजूद मुखाग्नि के नाम पर मृतक के परिजनों का श्मसान घाट पर जमकर आर्थिक दोहन किया जाता है। इस पर अंकुश लगाने के लिए नगर निगम द्वारा विद्युत शवदाहगृह और श्मसान घाट पर 04 सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। जिसका कंट्रोल रूम विद्युत शवदाहगृह में बनाया जाएगा। इसके अलावा मुखाग्नि के लिए निर्धारित दर का पोस्टर भी नगर निगम द्वारा श्मसान...