प्रयागराज, सितम्बर 1 -- प्रयागराज। दारागंज स्थित विद्युत शवदाह गृह फिर बंद हो गया। इस बार भी शवदाह गृह की मोटर जल गई। रविवार सुबर ओवरहीटिंग से मोटर जलने के चलते शवों का अंतिम संस्कार रोक दिया गया। भारद्वाजपुरम के पार्षद शिवसेवक सिंह ने इसकी सूचना नगर निगम के मुख्य अभियंता (विद्युत) को दी। इससे पहले भी इस महीने के पहले सप्ताह में गंगा-यमुना का जलस्तर लाल निशान के ऊपर गया था, तब भी शवदाह गृह की मोटर खराब हो गई थी। इसके चलते कई दिन तक विद्युत शवदाह गृह बंद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...