फिरोजाबाद, नवम्बर 1 -- फिरोजाबाद। जनपद विद्युत विभाग के कायाकल्प की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शासन के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए बिजनेस प्लान तैयार कर लिया है। बिजनेस प्लान के अनुसार नए बदलाव पर लगभग 49 करोड़ की धनराशि का खर्च आएगा। इसके तहत कई महत्वपूर्ण कार्य कराए जाने की संभावना है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण आधा दर्जन से अधिक बिजलीघरों का उच्चीकरण (क्षमता वृद्धि) शामिल है। विभागीय अधिकारियों द्वारा इसको लेकर के शासन के समक्ष डीपीआर भेजा था जिसको शासन ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। क्षमतावृद्धि के अलावा विद्युत उपकरण बदलने के बाद जनपद में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत की जाने वाली विद्युत कटौती पर काफी हद तक अंकुश लग जाएगा। ग्रामीण अंचलों पर विशेष ध्यान वर्ष 2025-26 को लेकर जो बिजनेस प्लान तैयार किय...