गिरडीह, नवम्बर 7 -- जमुआ, प्रतिनिधि। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के निर्देश पर विभाग के जमुआ स्थित अवर प्रमंडल कार्यालय में शनिवार को उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस बाबत सहायक अभियंता राम सुंदर राम ने बताया कि शिविर में विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा विभाग को दिए गए सिक्यूरिटी मनी की प्रविष्टि डाटा बिलिंग में की जाएगी, ताकि सिक्योरिटी मनी पर विभाग द्वारा देय ब्याज का लाभ उपभोक्ताओं को मिल सकें। शिविर का आयोजन साढ़े ग्यारह बजे से विभाग के जमुआ कार्यालय में किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...