संतकबीरनगर, सितम्बर 20 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। विद्युत वितरण निगमों का निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों ने 296वें दिन धरना देकर विरोध जताया। कहा कि मुम्बई में हो रही डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटी मीट का मुख्य एजेंडा ही विद्युत वितरण निगमों का निजीकरण है। इसे कर्मचारी लागू नहीं होने देंगे। विद्युत कर्मियों का विरोध लगातार जारी है। धरने के दौरान विजय कुमार ने बताया कि आगामी 04 एवं 05 नवम्बर को मुम्बई में हो रही डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटी मीट 2025 का मुख्य एजेंडा ही विद्युत वितरण निगमों का निजीकरण है। ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोशिएशन और निजी घरानों का इस मीट में प्रभुत्व खुलकर दिखाइ दे रहा है। विवेकानंद नायक ने बताया कि डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटी मीट 2025 का आयोजक इंडियन स्मार्ट ग्रिड फोरम है जो सोसाइटी एक्ट में रजिस्टर्ड एक निजी संस्था है। इस संस्था के...