प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 3 -- रखहा। 29 नवंबर की रात खेत में लगे सबमर्सिबल पंपिंग सेट चोरी के मामले में कंधई पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही थी। इसी दौरान मंगरौरा चौकी प्रभारी भूपेश सिंह को मुखबिर से जानकारी मिली कि भदौना गांव के पास मोटर चोरी करके चार युवक कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए धीरज गौतम, ग्रेटी सरोज, निवासी ग्राम भदौना, साहिल, आयुष्मान गौतम निवासी मगरौरा, पंकज गौतम मंगरौरा को एक विद्युत मोटर के साथ गिरफ्तार जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...