प्रयागराज, दिसम्बर 25 -- टीएसएल कंपनी के समीप विद्युत भंडार केंद्र के स्टील यार्ड से चोरों ने बीते 19 दिसंबर दो ट्रांसफॉर्मरों से 840 लीटर तेल और एक कॉइल चोरी कर लिया। चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर वारदात को अंजाम दिया। विद्युत केंद्र नैनी के सहायक भंडारी संजय वर्मा के अनुसार 19 दिसंबर 2025 की सुबह जब वह अपने कार्यस्थल पर सामग्री का निरीक्षण कर रहे थे, तब उन्होंने देखा कि 400 केवीए के दो ट्रांसफॉर्मरों को चोरों ने रात में खोल दिया था। कुल 840 लीटर तेल और एक ट्रांसफॉर्मर की कॉइल चोरी कर ली गई थी। वर्मा ने आगे बताया कि चोरों ने स्टील यार्ड की पिछली दीवार में एक छेद किया था। इस रास्ते से पीछे रह रहे अवैध प्रवासी भी आते-जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...