आजमगढ़, जुलाई 15 -- सिधारी स्थित हाईडिल कालोनी में विद्युत बिल गड़बड़ी समेत अन्य समस्याओं के निदान के लिए विद्युत उपभोक्ता फोरम का गठन किया गया है। उपभोक्ता अपनी शिकायत फोन नंबर 05462268061 पर दर्ज कराकर निस्तारित करा सकते हैं। बेटियों की शादी के लिए मिलेंगे बीस हजार जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी चेतन सिंह ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में पिछड़ी जाति के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी के लिए बीस हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन शादी की तिथि से तीन माह पूर्व एवं तीन माह बाद तक किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...