बिजनौर, जून 14 -- नूरपुर। विद्युत वितरण खंड नूरपुर क्षेत्र में अधिशासी अभियंता संदीप श्रीवास्तव के मार्गनिर्देशन एवं विजिलेंस टीम ने कस्बे में सुबह पांच बजे की गई छापेमारी में एक दर्जन से अधिक लोग विद्युत चोरी करते पाए गए। शनिवार को की गई कार्रवाई में इन एक दर्जन चोरी के अलावा दस बड़े बकायदार की पूर्व से काटे कनेक्शन को बिल जमा किए बगैर अवैध रूप से जोड़कर चलते हुए पाए गए। विद्युत चोरी करने वालों एवं बिना भुगतान विद्युत प्रयोग करने वालों के विरुद्ध धारा 135 एवं 138 में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। जिसमें अग्रिम कार्रवाई एंटी पावर सेफ थाना बिजनौर द्वारा की जाएगी। एक्सईन ने बताया विद्युत चोरी रोकने एवं राजस्व वसूली का अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस संबंध में आज मुख्य अभियंता राजेश बालियां द्वारा नूरपुर डिवीजन का निरीक्षण भी किया गया। उन्हीने व...