जहानाबाद, मई 26 -- किंजर, एक संवाददाता किंजर थाना मोड़ के समीप सोमवार की भोर में एक अज्ञात बड़े वाहन ने ढाबा के समीप विद्युत पोल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे पोल तार ढाबा के करकट पर जा गिरा। गनीमत रही कि पोल करकट तोड़कर जमीन पर तो गिरा लेकिन इस ढाबा में गहरी नींद में सो रहे चार परिवार बाल बाल बच गये। ढाबा संचालक पति-पत्नी सहित दो बच्चे सो रहे थे, जिन पर पोल तार या ढाबा के करकट का मलवा नहीं गिरा। ढाबा संचालक जगदीश राम का कहना है कि भगवान का शुक्र है कि हम चारों परिवार बच गए अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। फोटो- 26 मई अरवल- 06 कैप्शन- किंजर थाना के समीप ढावा पर गिरा विद्युत पोल।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...