श्रावस्ती, जून 17 -- गिलौला। गिलौला थाना क्षेत्र के सिसवारा चौराहे पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार एक डम्पर बिजली के खम्भे से टकरा गया। इससे खम्भा टूटकर जमीन पर गिर गया। इस दौरान बड़ा हादसा होते होते टल गया। सिसवारा घाट पर इस समय पुल निर्माण कार्य का कार्य चल रहा है। जिसमें निर्माण मटेरियल लाने के लिए डम्पर वाहन लगे हुए हैं। मंगलवार सुबह एक चालक डम्पर लेकर जा रहा था। सिसवारा चौराहे पर तिलक राम के घर के सामने पहुंचते ही डम्पर अनियंत्रित होकर 11 हजार बिजली लाइन के पोल से टकरा गया। इससे पोल जड़ से टूटकर तार समेत जमीन पर गिर गया और तार तिलकराम के घर पर जा गिरा। पोल गिरते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई। वहीं तिलकराम का परिवार भी डर गया। गनीमत रही कि जिस दौरान यह हादसा हुआ उस दौरान बिजली आपूर्ति बंद थी। इससे बड़ा हादसा होते होते टल गया। लोग बताते हैं कि...