हाथरस, नवम्बर 12 -- सासनी। सासनी-इगलास रोड स्थित सैयद के निकट भट्टा के सामने एक ऑटो विद्युत पोल से टकरा गया। जिससे उसमें बैठे चार यात्री घायल हो गये। घायलों का उपचार सीएचसी में कराया है। मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार एक ऑटो शाम करीब चार बजे ऑटो चालक यात्रियों को लेकर सासनी से इगलास की ओर जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही ऑटो सैयद भट्टा के निकट पहुंचा, चालक की लापरवाही के कारण ऑटो अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल से जा टकराया। जिससे ऑटो में बैठे पुष्पेंद्र निवासी छौड़ा उमेश, कमलेश, छोटे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी होने पर राहगीरों की भीड जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए ऐंबुलेंस के जरिए सीएचसी भिजवाया। वहीं खबर मिलत ही घायलों के परिजन सीएचसी पहुंच ...