पीलीभीत, मई 29 -- जहानाबाद। कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के गांव नवादा से भंडारा खाकर लौट रहे युवक की ग्राम खुंडारा में बिजली के पोल से बाइक टकराने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना जहानाबाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। बरेली जिले के नबावगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुडिया तेली निवासी 20 वर्षीय नीलांबर पुत्र शोभाराम थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव नवादा में मजदूरी पर पेड़ काटने का काम करता था। बुधवार को गांव में भंडारा था। शाम को भंडारा खाकर वह अपनी बाइक से अपने घर गांव मुडिया तेली लौट रहा था। रास्ते में थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम खुंडारा में पहुंचते ही उसकी बाइक बिजली के पोल से टकरा गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पुलिस को दी गई तो जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंच...