सहारनपुर, फरवरी 24 -- तीतरों। बिजली ठीक करने के दौरान खंबे से गिरने युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई। गांव तबर्रकपुर निवासी 36 वर्षीय सोनू कुमार प्राइवेट विद्युत कर्मी का काम करता था। रविवार की देर रात तबर्रकपुर के मजरे में वह बिजली ठीक करने के लिए गया था। बिजली ठीक करने के लिए सोनू शर्मा विद्युत पोल पर चढ़ गया। विद्युत पोल पर लगे बॉक्स के ऊपर चढ़कर वह बिजली ठीक कर रहा था तो विद्युत पोल पर लगा बॉक्स टूट गया जिसके कारण विद्युत पोल के नीचे खड़ी ट्रॉली के बेड से उसका सिर टकरा गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में सोनू शर्मा को इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाया गया लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सोनू की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। सोनू शर्मा के परिवार में दो बेटे...