सीतापुर, जून 10 -- मिश्रिख, संवाददाता। नगर पालिका परिषद मिश्रिख गेट के ठीक सामने पुराना लोहे का विद्युत पोल किसी हादसे को दावत दे रहा है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि यह पतला विद्युत तार किसी भी समय सीता कुंड तीर्थ में टूट कर गिर सकता है, जिससे तीर्थ में आचमन और स्नान करने वाले श्रद्धालु हादसे का शिकार हो सकते हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई बार वह विद्युत विभाग से तार बदलने का अनुरोध किया जा चुका है। परन्तु उनके द्वारा अभी तक विद्युत तार को बदला नहीं जा सका है। यहां के निवासियों ने जर्जर विद्युत तार को बदलाए जाने की मांग की है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...