सासाराम, मई 23 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। नगर पंचायत वार्ड नंबर दो व चार के किसानों ने निजी खेतों में विद्युत बोर्ड द्वारा पोल लगाये जाने का विरोध करते हुए हटाने की मांग की। वार्ड के छोटे किसानों असगर अली, साकिब अहमद, अब्दुल गफ्फार, धनजी कुमार, शमशेर आलम, नीरज कुमार, शमीम अहमद आदि ने इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता को आवेदन दिया। कहा कि हम छोटे किसान छोटे प्लाट के मालिक हैं। जहां सब्जी आदि उगायी जाती है। यह रिहायशी क्षेत्र भी है। जहां हमलोगों को रहने के लिए घर भी बनाना है। उक्त भूमि के अतिरिक्त कोई भूमि हमारे पास नहीं है। विद्युत पोल लगने से खेती बाधित होगी। घर बनाने में भी कठिनाई होगी। इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता राजू कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...